Saturday, October 31, 2009

कि जो उड़ती है एक पतंग

कि जो उड़ती है एक पतंग
आकाश में,
पहुँचने को आतुर
बादलों के पार।

कि जो उड़ती है एक पतंग
उड़कर वह पहुंचती है
बादलों के पार।

कि जो उड़ती है एक पतंग
और लोट आती है
बादलों के पार से ,
लेकर संदेश कि
पूर्वजों के पास अब भी है
कहने को कुछ शेष।

कि जो उड़ती है एक पतंग
वही अब
माध्यम है संवाद का
मेरे और
पूर्वजों के मध्य।
- अमी चरणसिंह
लिखी १२-१०- २००१ रात्रि १०:३४ पर